रिहायशी इलाके में घुसे हिरण को कुत्तों ने खदेड़ा, अचानक ही हुआ गायब, video viral - शहडोल में हिरण को कुत्तों ने खदेड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। शहर स्थित जिला मुख्यालय के बलपुरवा कॉलोनी में अचानक एक हिरण घुस आया, जिसके बाद वह लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. लेकिन, लोग जब हिरण देखने के लिए वहां पहुंचने लगे तो वह तुरंत ही वहां से निकल गया. वीडियो में हिरण दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, साथ ही पीछे कुत्ते भी भोंक रहे हैं. बाद में हिरण काफी तेजी से छलांग लगाते हुए आगे निकल जाता है. लोगों ने बताया कि, वहां से अचानक हिरण गायब हो गया और फिर नहीं दिखा. लोग कयास लगा रहे हैं कि, जिस तरह से हिरण भागा है वह फिर से जंगल की ओर निकल गया होगा.