जंगल में शेर के ऊपर कुत्ते ने किया अटैक! लोग बोले- 'हर कुत्ते का दिन आता है' - ETV bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक कुत्ता खूंखार शेरनी को भगा देता है. जी हां यह देखकर आपकी आंखों को भी यकिन नहीं होगा, लेकिनय यह सच है. जिस शेरनी की ताकत के सामने कुत्ता एक सेकंड ना टिके, वो शेरनी एक मामूली से कुत्ते को देखकर भाग जाए, अचंभा तो होगा ही. इस वीडियो को किसी पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद किया है. ट्विटर पर IFS अधिकारी सुसंता नंदा (Susanta Nanda) ने इस वीडियो को शेयर किया. कैप्शन में उन्होंने अपने फॉलोवर्स से पूछा कि आखिर ये क्या हो रहा है? आपको बता दें कि ये अधिकारी वन्य प्राणियों के ऐसे अद्भुत वीडियोज शेयर करते रहते हैं. लोग इनके द्वारा शेयर किये वीडियोज काफी पसंद करते हैं.