दिवाली पर जगमगाई बुंदलेखंड की अयोध्या, रामराजा मंदिर में प्रज्जवलित हुए 11 हजार दीप - Ayodhya of Bundelkhand
🎬 Watch Now: Feature Video
पिछले करीब आठ महीने से कोरोना काल के कारण छाए एक अंधेरे को अब मिटाने का मौका मिला है. दीपो का त्योहार दिवाली आ गया है और हर कोई अपने घरों को रोशन करने में जुटा है. इसी कड़ी में बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले ओरछा शहर में स्थित रामराजा मंदिर दीपों से जगमगा उठा. दिवाली की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में ग्यारह हजार दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान भजन संध्या का आयोजन भी हुआ.