इंदौर से तीन शहरों के लिए सीधी उड़ान की सौगात, जल संसाधन मंत्री ने बताया ऐतिहासिक
🎬 Watch Now: Feature Video
दिवाली से पहले इंदौर के लोगों के लिए शुभ संकेत मिले हैं. देश के विभिन्न शहरों से बढ़ती इंदौर की एयर कनेक्टिविटी के चलते अब जोधपुर, सूरत और प्रयागराज से भी इंदौर की सीधी फ्लाइट रहेगी. दीपावली से पहले नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर से तीनों शहरों के लिए फ्लाइट सेवा का शुभारंभ किया है. इंदौर से सूरत, प्रयागराज और जोधपुर के जुड़ने से मध्य प्रदेश की राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात राज्य के साथ पर्यटन एवं व्यावसायिक गतिविधियों में भी तेजी आ सकेगी. विमान सेवाओं के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इसे ऐतिहासिक पल बताया, साथ ही केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया. बता दें कि कोरोना के बाद बने हालातों में अब सुधार देखा जा रहा है. अप्रैल में इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले 18,000 यात्रियों की तुलना में अक्टूबर महीने करीब 1,72000 यात्री इंदौर से उड़ान भर चुके हैं.