भारत भवन में दिनमान समारोह का आयोजन - बहुकला सर समारोह
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। भारत भवन में युवा रचना शीलता पर आधारित बहू कला दिनमान समारोह का शुभारंभ पंडित राहुल शर्मा ने किया. इस समारोह में कला प्रदर्शनी, गायन, वादन, कहानी पाठ, कविता पाठ, परिचर्चा नाटक, नृत्य जैसे सांसकृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. 6 दिवसीय समारोह की सभी गतिविधियों में कलाप्रेमी दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है. महिला कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी का शुभारंभ दिनमान समारोह के पहले दिन आयोजित किया जा रहा है.