हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा: खाटू श्याम की निशान यात्रा में झूमे श्रद्धालु - श्याम मित्र मंडल
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर मालवा के सुसनेर शहर में श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई. यात्रा की शुरूआत मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से की गई, जिसका समापन श्रीराम मंदिर धर्मशाला में किया गया. यात्रा के दौरान "हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा" के जयघोष लगाते हुए लोग शामिल हुए. जगह-जगह निशान यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत भी किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. निशान यात्रा में 251 श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में बाबा के निशान उठा रखे थे.