गणेश जी की संगीतमय महाआरती में उमड़े श्रद्धालु - mp news
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। गैरतगंज के टेकापार कॉलोनी में एचपी पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में चल रहे गणपति महोत्सव की महाआरती में भक्तों का तांता लगा रहा. करीब एक घंटे तक संगीतमय महाआरती के बाद भजन संध्या हुई, जिसमें बाहर से आए भजन गायक सुरेंद्र दुबे भारमल लोधी के भजनों की ऐसी महफिल सजी की हर कोई झूमता ही नजर आया.