राजगढ़: बिग बॉस शो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, कलर्स चैलन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप - अश्लीलता के खिलाफ विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
राजगढ़। कलर्स टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो बिग बॉस के खिलाफ सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही चैनल पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए भारतीय संस्कृति के खिलाफ खिलवाड़ कर रहा है, जिसका कारण युवा पीढ़ी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. बिग बॉश शो को तुरंत रोक लगाने की मांग की गई है, साथ ही निर्माता, निर्देशक एवं होस्ट सलमान खान पर नियमानुसार सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की भी मांग की गई है.