बालाघाट की बेटियां रहीं अव्वल, 5 विद्यार्थियों मेरिट सूची में बनाई जगह - एमपी बोर्ड रिजल्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7893622-thumbnail-3x2-img.jpg)
बेटियां बेटों से कम नहीं होती यह बात एक बार फिर बालाघाट की बेटियों ने साबित कर दी. शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम में जिले से कुल 5 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया, उनमें से 4 छात्राएं हैं. अर्जुननाला निवासी किसान रामलाल शरणागत की बेटी शैली शरणागत ने 300/298 अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही हेमराज लिल्हारे ने 7वां, कुमारी भोनिका परिहार 9वां, दिव्या कुटरिया और पायल चिखले नें 10वां स्थान हासिल किया है.