खजुराहो नृत्य समारोह में पद्मश्री नर्तकी नटराजन की प्रस्तुति - पद्मश्री नर्तकी नटराजन
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। खजुराहो नृत्य समारोह में पद्मश्री नर्तकी नटराजन ने मंच से अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. इस दौरान उनकी प्रस्तुति को न सिर्फ सराहा गया बल्कि उनके सम्मान में जमकर तालियां भी बजाई गईं.