झाबुआ में महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदेश बंद सफल - Jhabua
🎬 Watch Now: Feature Video
झाबुआ। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर स्थानीय व्यापारियों ने अपना समर्थन दिया. पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में कांग्रेस के बंद का व्यापक असर देखने को मिला. कांग्रेस द्वारा दोपहर 2:00 बजे तक बंद का आह्वान किया गया था, जिसके चलते झाबुआ शहर के तमाम व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. झाबुआ में पेट्रोल के दामों में लगातार मूल्य वृद्धि हो रही है. शनिवार को झाबुआ में साधारण पेट्रोल ₹99.44 पैसे प्रति लीटर जा पहुंचा, जबकि प्रीमियम पेट्रोल के दाम ₹102.36 वहीं डीजल 90 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. डीजल के दाम बढ़ने से यात्री वाहनों ओर मालवाहक गाड़ियों के भाड़े बढ़ने लगे हैं.