मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन की कमी, सीएम हाउस का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता - भोपाल अपडेट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। वैक्सीन की कमी के चलते मध्य प्रदेश के अधिक्तर सेंटरों को प्रशासन ने बंद कर दिया है. इसका अब कांग्रेसी विरोध कर रहे है. कांग्रेस कार्यकर्ता ने वैक्सीनेशन की कमी के विरोध में रोशनपुरा चौराहे से सीएम हाउस का घेराव करने के लिए पहुंचे. जहां रास्ते में ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया. कांग्रेसियों का कहना है कि सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए प्रचार प्रसार किया, लेकिन अब वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं करा पा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार जल्दबाजी में फैसले ले रही है. इसी के तहत स्कूल भी जल्दबाजी में खोल रही है. जबकी बच्चों को वैक्सीनेशन नहीं किया जाए गया है.