कांग्रेस विधायक को धर्मांतरण की चिंता, निकाला पैदल मार्च - धर्मआंतरण के खिलाफ पैदल मार्च
🎬 Watch Now: Feature Video
झाबुआ: कांग्रेस विधायक ने हिंदू धर्म की घटती जनसंख्या को और धर्मआंतरण के खिलाफ पैदल मार्च निकाला है. पेटलावद विधानसभा सीट से विधायक वालसिंह मेड़ा ने हाथों में धर्म ध्वजा लेकर पेटलावाद से लेकर विश्वमंगल तारखेड़ी धाम तक 35 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा की. आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में जनजाति समुदाय के लोग बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन रहे हैं. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी और हिंदूवादी संगठन लगातार जन जागरण करते-रहते हैं. ऐसे में कांग्रेस विधायक की हिंदू जनसंख्या के घटने को लेकर चिंता, कांग्रेस के लिए चिंता का विषय हो सकती है.