2.7 लाख करोड़ रुपये जनता की जेब से निकाल महल बनवा रही 'महंगाई सरकार': दिग्विजय सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध कर रही हैं. राजधानी में भी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़ती महंगाई और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक समय यूपीए सरकार में सेंट्रल उत्पाद शुल्क होती थी नौ रुपये, लेकिन आज सेंट्रल उत्पाद शुल्क है 34 रुपये. पूरे तरीके से अगर देखे, तो एक साल में पेट्रोल-डीजल से केंद्र सरकार दो लाख 70 हजार करोड़ रुपये उपभोक्ताओं की जेब से निकालकर अपने आलीशान महल में खर्च करने वाली हैं.
Last Updated : Jun 11, 2021, 1:08 PM IST