कोबरा सांप ने घर में घुसकर मुर्गी के बच्चे और अंडे खाए, लोगों ने करंट लगाकर मारने का किया प्रयास, सर्पमित्र ने बचाई जान - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12951025-thumbnail-3x2-dheer.jpg)
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के मोरडोंगरी गांव में एक घर में कोबरा सांप (Cobra Snake) घुस गया. सांप ने घर में दो मुर्गी के बच्चे और चार अंडे खा लिए. परिवार के लोगों की नजर जब सांप पर पड़ी, तो उन्होंने करंट लगाकर सांप को मारने का प्रयास किया. करंट लगने से सांप मूर्छित हो गया. परिवार के लोगों ने सांप को मारा समझकर बाहर फेंक दिया. जानकारी मिलने पर सर्पमित्र भीम साहू मौके पर पहुंचे. उसने देखा कि सांप के शरीर में जान बाकी है. इस पर सर्पमित्र ने आयुर्वेद उपचार कर सांप की जान बचाई और उसे जंगल में छोड़ा.