सीएम शिवराज का कांग्रेस पर वार, कहा- कमलनाथ ट्विटर की चिड़िया की तरह उड़ते है, धरती पर नहीं रहते - ETV bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में रैगांव विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पैर जमीन पर नहीं ठहरते, वे ट्विटर की चिड़िया की तरह उड़ते रहते है. दरअसल सीएम चौहान बुधवार को कोठी कस्बे में आयोजित चुनावी सभा में शामिल हुए. जहां सीएम ने कमलनाथ को ट्विटर की चिड़िया बताया. चुनावी सभा के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि आज कमलनाथ जी ने फिर ट्वीट किया. वह धरती में कम रहते हैं. ट्विटर की चिड़िया की तरह उड़ते हैं और वापस चले जाते हैं. वह एक ही बात करते हैं, यह मामा घोषणा करता है, घोषणावीर है मामा, अरे कमलनाथ वीर ही तो घोषणा करते हैं रे, जिसमें दम नहीं वह घोषणा क्या करेगा.