जिले में निकाली गई 151 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए भक्त - Larkui Village
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। जिले के लाड़कुई गांव में 151 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में बड़ी संख्या में बालिकाएं, महिलाएं, युवतियां और ग्रामीण जन शामिल हुए. ये यात्रा लाड़कुई गांव से शुरु होकर पार्वती मंदिर तक पहुंची. चुनरी यात्रा का जगह-जगह सभी संगठनों ने भव्य स्वागत किया.