मेट्रो का आनंद अब छिंदवाड़ा में, जानिए मेमू ट्रेन की खासियत - मेमू ट्रेन छिंदवाड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा (chhindwara news )। मेट्रो ट्रेन (metro train) की तरह ही मेमू ट्रेन (MEMU train) की हर एक कोच सीधे लोको शेड से जुड़े हैं. जिसमें अंदर ही अंदर कोई भी आ जा सकता है. खास बात यह है कि हर एक बोगी में सीसीटीवी लगे हुए हैं, जो सीधे लोको पायलट को दिखते हैं. अगर किसी यात्री को कोई प्रॉब्लम हो तो वो सीधे माइक के जरिए लोको पायलट से संपर्क भी कर सकता है. मेमू ट्रेन आमला से छिंदवाड़ा तक भारतीय स्टेशन में रुकेगी, जिससे लोगों को काफी फायदा होगा. इसके अलावा इस ट्रेन में और भी कई खासियत हैं, जिसे जानने के लिए यह वीडियो देखें.