विदिशा को अतिक्रमण और गंदगी मुक्त कराने प्रशासन का अभियान - Vidisha Collector action
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10059076-760-10059076-1609327621088.jpg)
विदिशा। इन दिनों कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन एक्शन मूड में नजर आ रहे है. दरअसल विदिशा शहर भर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम को अंजाम दिया जा रहा है. बीते दिनों कलेक्टर ने शहर के कई इलाकों में भृमण किया, जिसमें पाया गया कि शहर में गंदगी का एक कारण अतिक्रमण भी है जिससे नालियां-नाले चोक हो चुके है इसी मुहिम के चलते शहर के कई इलाकों में प्रशासन की जेसीबी चली. सालों से विदिशा का खाई इलाका अतिक्रमण की चपेट में था. प्रशासन के मुताबिक अतिक्रमण की वजह से यहां स्वच्छता नहीं रह रही थी और इसी वजह से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन अब अतिक्रमण हटा रहा है और अच्छी बात ये है कि इस मुहीम में लोग प्रशासन का पूरे तरीके से साथ दे रहे है.