पानी में डूबे जर्जर रपटे पर बाल बाल बची यात्रियों से भरी बस - श्योपुर बस हादसा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 25, 2021, 11:11 AM IST

श्योपुर(sheopur)। जिले के बरगवां थाना इलाके के लहरोनी गांव के पास जर्जर रास्ते को पार करते समय एक यात्री बस रपटे के बीचों-बीच जाकर गड्ढे में फंस गई. इससे बस नाले में पलटने से बाल-बाल बच गई.बस को अनबेलेंस होते देख बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और अपनी जान बचाने के लिए यात्री बस से कूद पड़े. रपटे पर मौजूद घुटने-घुटने भर पानी से निकलकर यात्री सुरक्षित स्थान पर पहुंचे.गनीमत यह रही कि, बस में सवार सभी यात्री और वाहन चालक सुरक्षित हैं.श्योपुर से बरगवां जाने वाली निजी कंपनी की यात्री बस शनिवार को यात्रियों को लेकर श्योपुर की ओर लौट रही थी. बस ड्राइवर की गलती से कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. हर साल देश-प्रदेश भर में इस तरह के हादसे सामने आते रहे हैं. इसके बाद भी बस ड्रायवर यात्रियों की जान की परवाह किए बगैर हादसे को आमंत्रण देने के लिए रपटे पर पानी होते हुए बस को उस पार ले जाते है.हादसे का वीडियो भी सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.