Khandwa Bypoll : CM शिवराज की सादगी के कायल हुए ग्रामीण, सुनिए क्या कहा... - मध्य प्रदेश उपचुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। उपचुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल के नेताओं ने प्रचार की कमान संभाल ली है. खंडवा लोकसभा सीट पर सियासी संग्राम जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर पहुंचे. शनिवार को सीएम ने ग्राम पंचायत बहादरपुर में हितग्राही तुकाराम गवई के यहां रात्रि विश्राम किया. रात का खाना भी सीएम ने गवई के घर पर ही किया. वहीं रविवार सुबह को मुख्यमंत्री शिव मंदिर पहुंचे, और विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद सीएम ने खटिया पर बैठकर लोगों से बात भी की. जिसके लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखा. हमारे संवाददाता सोनू सोहल ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उनसे बात की.