विशाल बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन, किसी ने जीती बाइक तो किसी को मिला फ्रिज - छकड़ा रेस
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। गोपालन के उद्देश्य से खालवा ब्लॉक में विशाल बैलगाड़ी दौड़ (छकड़ा रेस) का आयोजन किया गया, जिसमें 56 गाड़ियों ने सहभागिता ली. इस छकड़ा रेस में लोगों ने बैलों की दौड़ का आनंद लिया. बैलगाड़ी दौड़ में प्रथम पुरस्कार में मोटरसाइकिल, द्वितीय में रेफ्रिजरेटर, तृतीय में एलसीडी, चतुर्थ में कूलर और एक सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन हर साल ग्राम पंचायत समिति द्वारा कराया जाता है.