सागर में डिस्पोज करते हुए फटा बम, देखें LIVE VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। शहर की पेयजल परियोजना राजघाट बांध के नजदीक गुरुवार शाम को एक हैंड ग्रेनेड पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना पर गोपालगंज थाना पुलिस ने जाकर जांच पड़ताल की, तो पता चला कि ये बम HE 36 M है. जिसका उपयोग सेना बड़े पैमाने पर करती है और जरूरत पड़ने पर पुलिस भी करती है. पुलिस के साथ पहुंचे बम निरोधक दस्ते जांच की तो हैंड ग्रेनेड जिंदा था. मौके पर ही बम को निष्क्रिय करने की कोशिश की गई, लेकिन बम निष्क्रिय नहीं हो सका. बम निरोधक दस्ते खाली डेम में ही बम फोडने का निर्णय लिया. बम फटने से भयंकर धमाके के चलते इलाका कांप उठा और आसमान में धुएं का गुबार देखा गया. बम फटने के बाद उस क्षेत्र में एक बढ़ा गड्डा बन गया.