गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, बीजेपी के युवा नेता पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप - बीजेपी के युवा नेता पर मारपीट के आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
सीधी के गल्लामंडी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवा एक घर के सामने उपद्रव करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने एक महिला के घर में घुसकर उसकी बेटियों से मारपीट की. गल्लामंडी में रहने वाली उर्मिला गुप्ता ने पुलिस में आवेदन दिया है, इस आवेदन में महिला ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है. महिला ने रिंकू गुप्ता, रोहित गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, शुभम जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. फरियादी का आरोप है कि आरोपी शुभम जायसवाल पर बीजेपी नेताओं के दबाव में FIR नहीं दर्ज की जा रही है.