MPPSC के विवादित सवाल पर जारी है बवाल, बीजेपी ने फूंका सीएम का पुतला - भील जनजाती के बारे पूछा गया विवादित सवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीराजपुर। MPPSC परीक्षा में भील जनजाति के बारे पूछे गए विवादित सवाल को लेकर प्रदेशभर में विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में बस स्टैंड पर बीजेपी के पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष समेत BJP की जनजाति प्रकोष्ठ के सदस्यों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही इस दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने CM कमलनाथ का पुतला भी फूंका.