मोदी सरकार की उपलब्धियों के कारण खंडवा लोकसभा सीट जीतेगी BJP: ज्ञानेश्वर पाटिल - Khandwa Lok Sabha by election
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Former MP Nandkumar Singh Chouhan) के सबसे करीबी बुरहानपुर के ज्ञानेश्वर पाटिल (Gyaneshvar Patil) भाजपा ने खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Lok Sabha by-election) में प्रत्याशी बनाया है. वे गुरुवार को सबसे पहले नंदू भैया के समाधि स्थल पहुंचे. इसके बाद खंडवा आए यहां श्री दादाजी महाराज के समाधि पर मत्था टेका. इसके बाद छोटे दादाजी महाराज की समाधी के दर्शन कर हवन किया. प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने हमारे संवाददाता दीपक सपकाले से चर्चा की. मोदी जी के सबका साथ सबका विकास को लेकर हम चुनाव लड़ेंगे. हमारी सरकार की जो उपलब्धियां उसके आधार पर बीजेपी खंडवा से जीत हासिल करेगी. जानिए ज्ञानेश्वर पाटिल से चुनाव की रणनीति...