साइकिल रैली निकाल लोगों को दिया स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश - mandla news
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। स्वास्थ्य रहना है, तो इंसान को हर दिन फिटनेस के लिए आधा घण्टा देना ही होगा और स्वस्थ समाज ही स्वस्थ भारत के सपने को साकार कर सकता है. लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए मण्डला के इंडोर स्टेडियम से एक साइकिल रैली निकाली गई. जो नगर के मुख्य चौक चौराहों से होकर गुजरी. इस रैली के माध्यम से बच्चों और युवाओं ने आम लोगों को ये संदेश दिया कि, रोज सिर्फ आधे घण्टे व्यायाम या फिर साइकिल चलाकर भी अपने आप को फिट रखा जा सकता है. खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश पर यह आयोजन हुआ. इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के निर्देश मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा सभी जिला खेल अधिकरियों को प्राप्त हुए हैं. जिसके तहत दिसम्बर माह में सभी विकासखंड स्तर तक जागरूकता का अभियान चलाने की बात जिला खेल अधिकारी रविन्द्र ठाकुर के द्वारा कही गई.