नए साल पर भोजपुर मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, कोरोना गाइडलाइंस की जमकर उड़ी धज्जियां - भोपाल लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। देश का सबसे बड़ा शिवलिंग भोपाल के पास रायसेन के भोजपुर मंदिर में है. इस प्राचीन शिव मंदिर में नए साल के मौके पर भक्तों की भारी उमड़ती है. नववर्ष पर इस बार भी यहां भक्त भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे. कोरोना गाइडलाइन लागू होने के बावजूद मंदिर में भारी तादाद में लोग पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. प्रशासनिक व्यवस्था भी ध्वस्त दिखी. मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों को रोक दिया गया उसके बावजूद लोगों का हुजूम लगातार भोजपुर पहुंचता रहा. मंदिर में दर्शन करने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतार थी. मगर इक्का-दुक्का लोगों ने ही मास्क लगाया था. हालांकि प्रशासन के लोग व्यवस्था करने का प्रयास कर रहे हैं फिर भी उनकी सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई. भोजपुर मंदिर में मौजूद रायसेन के एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि भोजपुर में हर साल नए साल पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. पिछले साल लगभग एक लाख से अधिक लोग भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे. लोगों को बार-बार समझाईश दी जा रही है कि मास्क लगाएं. अगर बात करें मन्दिर की तो यहां का प्रवेशद्वार काफी बड़ा है. मन्दिर के निकट ही एक पुरातत्त्व संग्रहालय भी बना है. शिवरात्रि के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा यहां प्रतिवर्ष भोजपुर उत्सव का आयोजन किया जाता है