Republic Day 2022: भिंड में मंत्री के सम्बोधन के दौरान सांड ने मचाई तबाही, दो जवान घायल, देखिए वीडियो - Bhind parade ground bull entered
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। परेड मैदान पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने तिरंगा फहराया. इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक देखने को मिली. प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सम्बोधन के दौरान ऐसा कुछ हुआ जिससे पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. परेड ग्राउंड में वीआईपी गेट से अचानक दो आवारा सांड घुस गए. मैदान पर तैनात स्टाफ और पुलिस के जवानों ने दोनों सांड को पकड़ने का पूरा प्रयास किया, लेकिन कोई उन्हें रोक नहीं पाया. इस प्रयास में दो जवान घायल हो गए. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कुछ देर बाद सांड अपने आप ही मैदान से निकल गए तब लोगों ने राहत की सांस ली. (Bhind parade ground bull entered) (Bhind bull attack two policemen injured)