कुत्तों के लिए आयोजित हुआ भंडारा, हजारों कुत्तों ने किया भोजन - dogs served
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। महाराजपुर तहसील के बिकौरा गांव में कुत्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया. इसके आयोजक घनश्याम पटेल ने भंडारे के माध्यम से कुत्तों को पूड़ी और हलवा खिलाया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया. आयोजक घनश्याम पटेल ने बताया कि इंसानों की तो हर कोई ख्वाहिश पुरी करता है. लेकिन जानवर जो कुछ बोल और कह नहीं पाते उनके लिए आखिर कौन सोचेगा. मैंने बेजुबानओं के बारे में सोचा और इनको आज पूड़ी और हलवा का भंडारा खिलाया.