चोरी का CCTV फुटेज होने के बावजूद आरोपी तक नहीं पहुंच पा रही कटनी पुलिस - कटनी के बरही थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। बरही थाना क्षेत्र के LIC ऑफिस में एक सप्ताह पहले हुई चोरी का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद भी बरही पुलिस के हाथ खाली हैं. एक सप्ताह पहले बरही नगर के LIC ऑफिस से चार चोरों ने 50 हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जो कि CCTV कैमरे में कैद हो गई थी. अब CCTV फुटेज सामने आ गया है, उसके बावजूद पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है.