आराध्य देव की याद में बंजारा समाज ने निकाली वाहन रैली - मनासा में वाहन रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
मनासा में बंजारा समाज ने आराध्य देव रूप सिंह जी महाराज की जयंती के अवसर पर वाहन रैली निकाली गई. इस रैली को श्री रूप दर्शन यात्रा नाम दिया गया. यह यात्रा रामपुरा कुंडालिया जंनोद टामोती कुकड़ेश्वर होते हुए, मनासा में दोपहर 2 बजे रामपुरा नाके पर पहुंची जहां बंजारा समाज के युवाओं द्वारा रूपजी महाराज की तस्वीर पर पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.