आयुष डॉक्टरों ने सरकार पर लगाया सौतेला व्यवहार करने का आरोप - Ayush therapy
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। आयुष चिकित्सा के तहत होम्योपैथी चिकित्सकों ने एक रैली निकाल कर कलेक्टरेट पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, आयुष विभाग में होम्योपैथी चिकित्सकों को भर्ती प्रक्रिया में होम्योपैथी चिकित्सकों ने मध्यप्रदेश सरकार पर सौतेलेपन का आरोप लगाते हुए भर्ती प्रक्रिया से अलग करने का आरोप लगाया. खरगोन होम्योपैथी चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ संतोष यादव ने कहा कि प्रदेश के 30 हजार चिकित्सकों ने जनता की सेवा का संकल्प लेकर होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को अपनाया है. होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति बरसों से चली आ रही पद्धति है. जिसे हाल ही में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के एक आदेश के तहत आयुष विभाग के विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी जाती रही है. इस आदेश के तहत हमे एएनएम से भी निचले पायदान पर खड़ा कर दिया है.
Last Updated : Feb 10, 2021, 2:22 PM IST