पोषण माह सप्ताह के तहत प्रदर्शनी का आयोजन, महिलाओं को किया गया जागरुक
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल के घोड़ाडोंगरी के आंगनबाड़ी केंद्र बेहडीढाना में पोषण माह सप्ताह के तहत शनिवार को पोषण प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी के जरिए महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. 1 से 30 सितंबर तक पोषण माह जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार का आयोजन 4 सप्ताहों में जीवन चक्र एप्रोच के आधार पर किया जा रहा है. महीने के पहले सप्ताह में गर्भवती महिलाओं को महीने के दौरान हितग्राही समूह के लिए खाद्य विविधता पोषण चुनौतियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. केंद्र में पोषण प्रदर्शनी लगाकर पोषण के संबंध में हितग्राही को जागरूक करने का काम किया जा रहा है, साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मास्क का उपयोग सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधी सलाह दी गई.