लोकरंग समारोह में ऑस्ट्रेलिया के कलाकारों ने बिखेरा जलवा - Australian artists dispersed
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित लोकरंग समारोह में ऑस्ट्रेलिया के कलाकारों ने जलवा बिखेरा. बीते दिन देशांतर के तहत ऑस्ट्रेलिया के नृत्यों का प्रदर्शन हुआ. ऑस्ट्रेलियन वास डांस, मॉडर्न हाका, इन सफारी, स्पेशल गर्ल्स की थीम पर नृत्य को ऑस्ट्रेलिया की महिला कलाकारों ने प्रस्तुत किया. प्रस्तुति में दो-दो बार साउंड और लाइट के जाने से विदेशी अतिथि और दर्शक निराश नजर आए.