कलेक्टर ऑफिस के बाहर आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सीएम के नाम ज्ञापन सौंप दी ये चेतावनी - सीएम के नाम ज्ञापन
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर में आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh ) के नाम ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने कहा कि 2006 से आशा कार्यकर्ता राज्य सरकार से कई बार मांग कर चुकी हैं, फिर भी उनकी मांगों को नजर अंदाज किया जाता रहा है, जिससे खफा आशा कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. आशा सहयोगिनी आरती शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने उन्हें 21,000 मानदेय देने की घोषणा की थी. फिर भी राज्य सरकार अभी तक कोई राशि नहीं दी.