मृत महिला पुलिस प्रियंका नामदेव को दी गई सशस्त्र सलामी और श्रद्धांजलि - dead police women priyanka namdev
🎬 Watch Now: Feature Video
डिंडौरी। जिले के शहपुरा के अमठेरा घाट के पास एक सड़क हादसे में अजाक थाना में पदस्थ महिला पुलिस आरक्षक प्रियंका नामदेव की मौत हो गई थी. पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के बाद शहपुरा थाना में पार्थिव शरीर को सलामी दी.