पुलिस स्मृति दिवस: शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि - agriculture minister
🎬 Watch Now: Feature Video
हरदा पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर देश की सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुती देने वाले वीर जवानों की शहादत को याद किया गया. पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने देश के खातिर शहीद हुए पुलिस जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, देश सेवा के लिए किए गए कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि जिन पुलिस जवानों के द्वारा समाज के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं वह अमर हैं और वो हमेशा याद किए जाएंगे. इस दौरान कलेक्टर संजय गुप्ता और एसपी मनीष कुमार अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सहित अन्य लोगों ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.