वन परिक्षेत्र में शिकारी के फंदे में फंसा भालू - व्यसक भालू का शिकार
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। जिले के रूखड़ वन परिक्षेत्र के नयेगांव में एक भालू शिकारी के फंदे में फंसा मिला. सूचना मिलने के बाद पेंच टाइगर रिज़र्व की रेस्क्यू टीम ने भालू को बेहोश कर फंदे से सकुशल निकाला और इलाज कर जंगल में छोड़ा. वन विभाग की टीम ने पांच शिकारियों को भी गिरफ़्तार किया हैं.