उत्तराखंड के लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर कलाकारों ने बांधा समा - uttaradhikar in tribal museum
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी के जनजातीय संग्रहालय में गायन, वादन और नृत्य के प्रदर्शन की साप्ताहिक श्रंखला 'उत्तराधिकार' की शुरूआत हो गई है. जिसमें उत्तराखंड की पारंपरिक शैली में छलिया, छपेली, कुमाऊनी नंदा राजजात नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई. उत्तराखंड के पारंपरिक नंदा राजजात नृत्य में नंदा देवी का उनके मायके से ससुराल की विदाई की प्रथा दिखाई गई. जबकि छलिया नृत्य युद्ध भूमि में दुश्मन को परास्त करने वाला नृत्य है.