दीपावली से पहले मिलावटखोरी पर प्रशासन सख्त, भिंड में दो टन मावा जब्त
🎬 Watch Now: Feature Video
फेस्टिव सीजन में मिलावटखोरी और नकली मावे-मिठाईयों को लेकर भिंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. भिंड के लहार में पुलिस ने बस से झांसी ले जाये जा रहे 2 टन से अधिक मावा जब्त किया है, जिसके अमानक होने का संदेह है. खबर है कि ये मावा मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. दीपावली के मद्देनजर मिलावट को लेकर प्रशासन भी सतर्क है. इसी कड़ी में भिंड की लहार पुलिस को भारी मात्रा में मावा जाने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एसडीओपी अवनीश बंसल ने सुबह 7 बजे भिंड के आख़िरी छोर पर पहुंच कर चेकिंग प्वॉइंट लगाया और लहार से झांसी जा रही बस में से 62 डलियों में भरे करीब दो टन से ज़्यादा मावे को ज़ब्त किया है. जब्त मावे के सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा जायेगा.
Last Updated : Oct 24, 2021, 12:30 PM IST