अवैध शराब के अड्डे पर चली प्रशासन की जेसीबी, चंद घंटों धराशायी हुआ दो मंजिला होटल - खंडवा अपडेट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। मांधाता थाना अंतर्गत मोरटक्का क्षेत्र में अवैध शराब के मुख्य आरोपी कालका प्रसाद की होटल को शुक्रवार दोपहर को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. पांच जेसीबी की मशीन से प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार शराब कारोबारी नकली ब्रांड और ढक्कनों सहित नकली जहरीली शराब बेचता था. कार्रवाई के दौरान मांधाता एसडीएम चन्द्रसिंह सोलंकी, एसडीओपी राकेश पेंड्रा सहित तहसीलदार उदय मंडलोई मौजूद थे. बीते दिनों जहरीली शराब पीने से सनावद के ढ़कलगांव के दो युवकों की मौत के बाद खरगोन एसपी की टीम ने आरोपी कालका प्रसाद के अड्डे पर दबिश देकर स्प्रिट और नकली शराब बनाने का जखीरा जब्त किया था.