निगम की जमीन पर खेती कर रहे भू-माफिया पर प्रशासन की कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। जिला प्रशासन के द्वारा एंटी भू-माफिया अभियान के तहत माफियाओं पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन शहर के जलालपुर चौराहे पर 20 बीघा सरकारी जमीन को माफियाओं से मुक्त कराया है. सरकारी जमीन की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है यह 20 बीघा जमीन नगर निगम की आवंटित जमीन है, लेकिन इस जमीन पर कई सालों भू माफियाओं ने कब्जा कर फसल उगा रहे थे. एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर ने बताया है कि जलालपुर गांव का रहने वाला माफिया प्रीतम सिंह लोधी सहित अन्य लोग 10 साल से नगर निगम की अधिपत्य जमीन पर कब्जा किए हुए था.