भोपाल में फर्जी कंपनी पर कार्रवाई, कृति नुट्रिएंट्स के नाम पर बेच रही थी तेल - कॉपीराइट एक्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। कृति नुट्रिएंट्स लिमिटेड ने राजधानी में एक तेल कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, कृति नुट्रिएंट्स को लगातार शिकायत मिल रही थी कि भोपाल की एक कंपनी द्वारा उनके नाम से तेल बेचा जा रहा है. तेल बेचने के लिए कंपनी के रजिस्टर्ड लोगो का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. कृति नुट्रिएंट्स ने पहले उसके नाम का गलत इस्तेमाल करने को लेकर दिल्ली की एक अदालत में याचिका दर्ज की थी, जिसके बाद कोर्ट ने इस पर कार्रवाई के लिए 2 कमिश्नर नियुक्त किए थे. फिलहाल, फर्जी तेल कंपनी पर कार्रवाई करते हुए लगभग 7 लाख का माल बरामद किया गया है और कंपनी पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.