पिकनिक गए व्यक्ति की पानी में डूब जाने से मौत, 16 घंटे बाद मिला शव - बिजुरी थाने की टीम
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को पिकनिक पर गए व्यक्ति की नदी में डूब जाने से कल मृत्यु हो गई. लेकिन नदी में डूब जाने से व्यक्ति का शव लगभग 16 घंटे के बाद मिला. जिसे निकालने के लिए बिजुरी थाने की टीम ने गोताखोर बुलवाएं थे. व्यक्ति की तलाश में रात भर सर्च ऑपरेशन चला था.