750 साल पुराने मंदिर की टूटी परंपरा, परिसर में सिमटी विशाल रथयात्रा - 18th century Jagannath temple
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। महामारी की वजह से करीब 750 साल पुराने मंदिर की परंपरा टूट गई. कोरोना संकट की वजह से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को परिसर में ही सिमटा दिया गया. तकरीबन हजार साल से निकलने वाली रथ यात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. ऐसे में रथ यात्रा को सूक्ष्म रूप दिया गया. 18वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर में 11वीं पीढ़ी के तौर पर सेवा कर रहे महंत नारायणदास जी महाराज इसे एक अनोखा परिवर्तन मान रहे हैं. इस यात्रा में जिले के करीब 50 हजार भक्त शामिल होते आए हैं.