शाजापुर में 58 घंटे तक का लॉकडाउन, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा - Lockdown
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से चिंतित होकर कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले में 58 घंटे के लिए लॉकडाउन लगाया है. यह लॉकडाउन बुधवार रात 8 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक का है. जिसके बाद आज शहर के आजाद चौक, बस स्टैंड, महूपूरा और सोमवार बाजार सहित गली मोहल्लों में सन्नाटा पसरा रहा. ईटीवी भारत ने शाजापुर नगरीय क्षेत्र में लगे लॉकडाउन को लेकर व्यापारियों और आमजन से बातचीत भी की, जिसमें व्यापारियों और आमजन ने लॉकडाउन के निर्णय को सही बताते हुए कहा कि जिले में स्थिति ज्यादा चिंताजनक है. जिला प्रशासन द्वारा जो लॉक डाउन करने का निर्णय लिया गया है, उससे कहीं ना कहीं कोरोना संक्रमण की लिंक तोड़ने में सहायता मिलेगी.