धुमधाम से मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की 391वीं जयंती - Tableau and running ceremony
🎬 Watch Now: Feature Video
बड़वानी। देशभर में शिवाजी महाराज की 391वीं जयंती मनाई गई. इसी कड़ी में जिले के नगर पानसेमल में पाटिल और मराठा समाज ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई. समाजजनों ने जयंती के अवसर पर तहसील स्तरीय समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के समाजसेवी शामिल हुए. स्थानीय मां अंबे मंदिर प्रांगण से झांकी और चल समारोह निकाला गया. जो नगर के मुख्य मार्गों से नगर भ्रमण करते हुए आयोजित स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुआ.