पचमढ़ी: साल 2020 का डूबता सूरज, देखें सनसेट के मनमोहक नजारे - कोरोना वायरस
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। नए साल का आगाज मतलब खुशी के पल, और जश्न मनाने का मौका,यही कारण है कि लोग इसके लिए बेस्ट डेस्टीनेशन का चुनाव करते हैं. मध्यप्रदेश में धूपगढ़ की पहाड़ी कहे जाने वाला पचमढ़ी हर किसी की पहली पसंद है. हालांकि कोरोना के चलते इस बार न्यू ईय सेलिब्रेशन का रंग फीका नजर आ रहा है, लेकिन पचमढ़ी का सनसेट सबसे खास और मनमोहक है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
Last Updated : Dec 31, 2020, 6:35 PM IST