कोरोना वैक्सीनेशन: कटनी जिला अस्पताल में आज 200 लोगों को लगेगा टीका - Katni District Hospital
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. कटनी जिले में सबसे पहले एक सफाई कर्मी और एक रिटायर सिविल सर्जन को वैक्सिनेट किया गया है. जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक इसे 2 सेशन में कंडक्ट किया गया है, ताकि बेहतर तरीके से टीकाकरण का काम किया जा सके. जिला अस्पताल में आज 200 लोगों को वैक्सिनेट किया जाएगा. वहीं चार सीएससी केंद्रों पर 100 लोगों को वैक्सीन का फायदा मिलेगा. सीएमएचओ के मुताबिक सप्ताह में 4 दिन टीकाकरण का काम किया जाएगा. जिसमें करीब 6,777 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जाना था, लेकिन मौजूदा हालात में 2,345 हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 का वैक्सीन दिया जाएगा.